केंद्रीय गृहमंत्री शाह दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे

केंद्रीय गृहमंत्री शाह दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे

केंद्रीय गृहमंत्री शाह दो दिवसीय दौरे पर चेन्नई पहुंचे

चेन्नई, 11 अप्रैल केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह रात एक निजी विमान से दिल्ली से चेन्नई पहुंचे। केंद्रीय राज्यमंत्री एल. मुरुगन, विधान परिषद के सभापति नैनार नागेंद्रन, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई, तमिलनाडु के मुख्य प्रभारी अरविंद मेनन और सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी सहित 35 नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह कार से गिण्डी स्थित होटल में गए। भाजपा सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु भाजपा के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी आज (शुक्रवार) बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और गठबंधन पर चर्चा करेंगे। यह घोषणा की गई है कि तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग आज दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक राज्य मुख्यालय में नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं।