फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम: अर्जुन एरिगैसी की कड़ी टक्कर के बावजूद नाकामुरा से हार, सेमीफाइनल लाइनअप तय
फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम: अर्जुन एरिगैसी की कड़ी टक्कर के बावजूद नाकामुरा से हार, सेमीफाइनल लाइनअप तय

पेरिस, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन अनुभवी हिकारू नाकामुरा के खिलाफ जमकर संघर्ष किया, लेकिन 62 चालों तक चले इस कड़े मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
संतुलित शुरुआत, लेकिन नाकामुरा ने जमाई पकड़
सफेद मोहरों से खेलते हुए नाकामुरा ने इंग्लिश ओपनिंग (c4) से शुरुआत की। शुरुआती खेल में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की चालों की नकल करते हुए सातवीं चाल पर एक साथ कासलिंग किया। पहले 15 मूव तक मुकाबला बेहद संतुलित और सतर्क रहा, जहां दोनों खिलाड़ी बिना कोई जोखिम उठाए खेलते नजर आए।
मिडगेम में टूटा अर्जुन का डिफेंस
मिडिल गेम में नाकामुरा ने धीरे-धीरे स्थिति पर नियंत्रण बनाना शुरू किया। उन्होंने अर्जुन की डिफेंसिव रणनीति को तोड़ते हुए लगातार दबाव बनाया। 21 वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कड़ी कोशिश की लेकिन समय की कमी और कमजोर होती स्थिति को देखते हुए अंततः उन्हें हार स्वीकार करनी पड़ी। इस जीत के साथ नाकामुरा ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
अन्य मुकाबलों में कार्लसन, कारुआना और कीमर सेमीफाइनल में
पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने नोडिर्बेक अब्दुसत्तारोव के खिलाफ दूसरा गेम ड्रॉ खेला, जबकि पहला मुकाबला जीतने की बदौलत वह सेमीफाइनल में पहुंच गए।
फैबियानो कारुआना ने मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। दोनों के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन दूसरे मैच में कारुआना ने जीत दर्ज की।
आखिरी सेमीफाइनल स्थान का फैसला टाईब्रेकर से हुआ, जहां दो ड्रा मुकाबलों के बाद जर्मनी के 20 वर्षीय विंसेंट कीमर ने रूस के इयान नेपोम्नियाची को मात दी।
गुकेश को रिचर्ड रापोर्ट से हार, प्रज्ञानानंद ने जीता भारतीय मुकाबला
9वें से 12वें स्थान के प्लेऑफ मुकाबलों में विश्व चैंपियन डी. गुकेश को रिचर्ड रापोर्ट से 1.5-0.5 से हार झेलनी पड़ी। गुकेश पहले मुकाबले में हार गए थे और दूसरे गेम को ड्रॉ पर समाप्त करने के बाद वह टूर्नामेंट में 11वें स्थान पर रहे।
वहीं, एक अन्य भारतीय मुकाबले में आर. प्रज्ञानानंद ने विदित गुजराती को पहले गेम में हराया और दूसरे गेम में ड्रॉ कराकर 1.5-0.5 से जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल मुकाबले
हिकारू नाकामुरा बनाम विंसेंट कीमर
फैबियानो कारुआना बनाम मैग्नस कार्लसन