यूक्रेन का दावा, रूस कर रहा सैन्य नेतृत्व को गुमराह
यूक्रेन का दावा, रूस कर रहा सैन्य नेतृत्व को गुमराह
कीव, 30 मार्च । रूस के आक्रमण से यूक्रेन में चौतरफा तबाही मची हुई है। इस बीच यूक्रेन के सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ ने बुधवार को दावा किया है कि कीव और चेर्निहाइव से रूसी सैनिकों की वापसी केवल ‘व्यक्तिगत इकाइयों का रोटेशन’ है और उसका उद्देश्य यूक्रेन के ‘सैन्य नेतृत्व को गुमराह करना’ है।
उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसे संकेत मिले हैं कि रूस की सेना पूर्व में अपने मुख्य प्रयासों की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए इकाइयों को फिर संगठित कर रही है।' हालांकि मंगलवार को यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि रूसी सेना कीव के बाहरी इलाकों से पीछे हट रही है। देश की राजधानी के ऊपर उनके हमले भी पहले की अपेक्षा काफी कम हुए हैं।
रूस ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर कीव और चेर्निहाइव से सेना कम करने का ऐलान किया था। रूस के उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने कहा था कि यह फैसला यूक्रेन के साथ बाचतीच का माहौल बनाने के लिए किया गया है।