स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी, प्रदेश में तैयार होंगे छह धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी, प्रदेश में तैयार होंगे छह धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी, प्रदेश में तैयार होंगे छह धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क

लखनऊ, 10 मई । योगी सरकार राज्य में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने की तैयारी कर रही है। राज्य के हर जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी मेडिकल कॉलेज के अपने वादे को पूरा करने की तैयारी कर ली है। सरकार के प्रवक्ता के अनुसार राज्य में करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से जल्द ही छह धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क स्थापित करेगी।

यह धन्वंतरि मेगा हेल्थ पार्क हेल्थ और सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स और दवाओं जैसी चिकित्सा सुविधाओं के उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ाकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाएगा। इसी के साथ महर्षि सुश्रुत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत राज्य में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से हर स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली के लिए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार भी किया जाएगा। प्रदेश में मेडिकल कोर्स के लिए सीटों की संख्या दोगुनी करने के अलावा राज्य में 6,000 से अधिक डॉक्टरों और 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस की संख्या को दोगुना करना, हर जिले में डायलिसिस सेंटर, 2025 तक टीबी मुक्त राज्य के साथ जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार करना और सस्ती आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर भी काम किया जा रहा है।