यूपी टीईटी की परीक्षा 28 नवम्बर व परीक्षाफल 28 दिसम्बर को

यूपी टीईटी की परीक्षा 28 नवम्बर व परीक्षाफल 28 दिसम्बर को

यूपी टीईटी की परीक्षा 28 नवम्बर व परीक्षाफल 28 दिसम्बर को

प्रयागराज, 27 सितम्बर । उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की परीक्षा 28 नवम्बर को दो पालियों में होगी तथा परीक्षाफल 28 दिसम्बर को घोषित किया जायेगा।

उक्त जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उप्र, प्रयागराज के सचिव संजय उपाध्याय ने देते हुए बताया कि शासनादेश के अनुसार आगामी उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के आयोजन हेतु समय सारिणी निर्धारित की गयी है। जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 07 अक्टूबर से एवं अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर एवं प्रिंट आउट लेने की तिथि 27 अक्टूबर है।

सचिव ने बताया है कि जनपद स्तर पर जनपदीय समिति द्वारा परीक्षा केन्द्र निर्धारित करने की तिथि 02 नवम्बर तथा केन्द्रों की सूची छात्र आवंटन सहि सचिव को उपलब्ध कराने की तिथि 08 नवम्बर है। केन्द्रों की साफ्ट कापी एनआईसी लखनऊ को प्रेषित करते की तिथि 09 नवम्बर, प्रवेश पत्र वेबसाइट पर लोड करने की तिथि 17 नवम्बर, एनआईसी लखनऊ द्वारा उपस्थिति पत्रक प्राप्त कराने की तिथि 19 नवम्बर है।

सचिव ने बताया है कि उक्त परीक्षा 28 नवम्बर को दो पालियों में प्रथम पाली प्राथमिक स्तर की 10 से 12ः30 बजे एवं द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक स्तर ढाई से पांच बजे तक होगी। लिखित परीक्षा के उपरान्त उत्तरमाला को वेबसाइट पर जारी करने की तिथि 02 दिसम्बर होगी। जारी उत्तरमाला पर ऑनलाइन आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 दिसम्बर, आपत्ति पर विषय विशेषज्ञ की समिति गठित करके निस्तारण करने की तिथि 22 दिसम्बर और उसे वेबसाइट पर डालने की तिथि 24 दिसम्बर होगी। इस प्रकार परीक्षाफल 28 दिसम्बर को घोषित कर दिया जायेगा।