यूपी बोर्ड के सचिव ने कार्यों से दी बोर्ड को नई पहचान : राजीव मिश्र
अफसरों, कर्मचारियों, समाज सेवियों ने बोर्ड सचिव के 59वें जन्मदिन पर दी बधाई
प्रयागराज, 05 अक्टूबर । यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला के 59वें जन्मदिन पर गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से की। वरिष्ठ समाजसेवी एवं क्रिकेटर राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि यूपी बोर्ड के सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शिता से कराते हुए नया इतिहास बना दिया बोर्ड को नई पहचान दी।
उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने आजादी के बाद यूपी बोर्ड के इतिहास में पहली बार वर्षो से लंबित अंकपत्र, प्रमाण पत्र सहित अन्य 60 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण कर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को राहत दिया है। बधाई देने वालों ने कहा कि बोर्ड सचिव ने बोर्ड परीक्षा 2022-23 के दौरान बोर्ड की सकुशल परीक्षा सम्पन्न करवाया था।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के प्रयास और सहयोग से बोर्ड की परीक्षाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हुए हैं। आने वाले समय में लाखों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों की सुविधा के लिए कार्य होने जा रहा है, जिससे लोगों को बोर्ड मुख्यालय या किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पडेगा। बल्कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण घर बैठे एक क्लिक से होगा।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला को बधाई देने वालों में यूपी बोर्ड की अपर सचिव क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज विभा मिश्रा, अपर सचिव शोध दल सिंगार यादव एवं सत्येन्द्र सिंह, उप सचिव देवव्रत सिंह, उप सचिव श्रद्धा शुक्ला, नंदनी श्रीवास्तव सहित बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय और उप्र शिक्षा निदेशालय के बड़ी संख्या में कर्मचारियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की है।