यूपी: पीजीटी की परीक्षा में 81.69 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

उप्र : पीजीटी की परीक्षा में 81.69 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

यूपी: पीजीटी की परीक्षा में 81.69 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित

प्रयागराज, 18 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बुधवार को पीजीटी की परीक्षा में कुल 525 परीक्षा केन्द्रों पर 1लाख, 69 हजार, 530 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार अभ्यर्थियों की उपस्थिति 81.69 प्रतिशत रही।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर शर्मा ने बताया कि बुधवार को पीजीटी परीक्षा के प्रथम पाली में 288 एवं द्वितीय पाली में 237 यानि कुल 525 परीक्षा केन्द्र निर्धारित थे। पहली पाली में नागरिक शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, संस्कृत और संगीत वादन की परीक्षा 288 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। इसमें 1 लाख, 15 हजार, 484 परीक्षार्थी शामिल पंजीकृत थे। दूसरी पाली में अंग्रेजी, कृषि, शिक्षा शास्त्र, कला, सैन्य विज्ञान और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 237 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। इसमें 92,025 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।



परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रथम पाली में 93,044 अर्थात् 80.57 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 76,486 अर्थात् 83.11 प्रतिशत यानि कुल 1लाख, 69 हजार, 530 अर्थात् 81.69 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इस प्रकार प्रथम पाली में 22,440 अर्थात् 19.43 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 15,539 अर्थात् 18.30 प्रतिशत कुल 37,979 अर्थात् 18.30 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।