उप्र : 71 पीपीएस अफसरों का तबादला
उप्र : 71 पीपीएस अफसरों का तबादला
लखनऊ, 12 जून । राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में शनिवार को प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है। इनमें इंस्पेक्टर से प्रोन्नति पाये गए अफसरों के भी नाम शामिल हैं।
योगी सरकार ने शनिवार को एक साथ 71 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया है। इनमें सबसे पहले एसटीएफ के निरीक्षक-उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह को लखनऊ एसटीएफ का स्थायी उपाधीक्षक के पद तैनाती मिली है। इनके अलावा लखनऊ के एससीओ मुख्यालय में तैनात निरीक्षक-पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौहान को भदोही भेजा गया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन उप्र के निरीक्षक-पुलिस उपाधीक्षक प्रेम नारायण तिवारी को देवरिया का पुलिस उपाधीक्षक के पद पर भेजा गया है। गोरखपुर के पुलिस उपाधीक्षक एसपी श्याम बहादुर सिंह को गाजीपुर का पुलिस उपाधीक्षक, लखनऊ रेलवे मुख्यालय के निरीक्षक-पुलिस उपाधीक्षक सैय्यद मोहम्मद असगर को बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नयी तैनाती मिली है।
इनके अलावा अभिसूचना मुख्यालय यूपी की निरीक्षक-पुलिस उपाधीक्षक सुनीता कुमारी को मेरठ के ईओडब्ल्यू का पुलिस उपाधीक्षक, फिरोजाबाद के निरीक्षक-पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह को गोंडा का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। महोबा के निरीक्षक-पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह को संभल, संभल के निरीक्षक-पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा को बागपत भेजा गया है। शासन ने कुल मिलाकर 71 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें पुलिस उपाधीक्षकों के अलावा पदोन्नति पाये 46 निरीक्षक शामिल है.। इससे पहले राज्य सरकार ने कई जिलों के जिलाधिकारियों समेत आईएएस अफसरों के तबादले किए थे।