कंपनी बनाकर निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाले दो इनामी गिरफ्तार

कंपनी बनाकर निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाले दो इनामी गिरफ्तार

कंपनी बनाकर निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाले दो इनामी गिरफ्तार

लखनऊ, 10 अगस्त । गोमतीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार को दो जालसाज अपराधियों को पकड़ा है। ये लोग बुलियन नाम की एक कंपनी में निवेशकों से रुपये लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम था।

उपनिरीक्षक विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपितों को हुसड़िया हनीमैन चौराहे से पकड़ा है। इन्होंने अपने नाम मूलरूप से अयोध्या के रहने वाला धर्मेन्द्र कौशल और दूसरे ने संतोष गुप्ता बताया। अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग बुलियन व आई विजन नाम की एक कंपनी में बतौर निदेशक थे। लोगों के लाखों रुपये छोटे-छोटे किस्तों में जमा करके एक साल में 40 प्रतिशत अधिक ब्याज देने का लालच देकर करोड़ो रुपये हड़प लिये। जब लोग अपना पैसा मांगने लगे तो उन्हें हीरे के व्यापार में लगे होने की बात कहकर शांत कराते रहे। इसी बीच किसी ने पुलिस से शिकायत कर दी और कंपनी का संचालक मुख्य अभियुक्त और सरगना अजीत कुमार, विष्णु गुप्ता और रामगोपाल पकड़े गए। इसके बाद वे दोनों अपनी जान बचाकर इधर उधर भाग रहे थे कि आज पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।



उपनिरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त संतोष के खिलाफ 26 और धर्मेन्द्र पर 10 मुकदमें दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।