मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

प्रयागराज, 20 फरवरी । थाना कर्नलगंज पुलिस टीम ने कचेहरी परिसर व अन्य स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे सात मोटर साइकिलें बरामद की हैं। इस गिरफ्तारी पर पुलिस आयुक्त ने पकड़ने वाली टीम का उत्साहवर्धन करते हुए 25 हजार रूपये का पुरस्कार दिया है।


मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 02 फरवरी को जनपद न्यायालय के नये भवन के बेसमेन्ट में बने पार्किंग से न्यायालय के कर्मचारियों की दो मोटरसाइकिलें एक ही दिन में चोरी हो जाने की घटना को थाना कर्नलगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसमें पाया कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी 70 ईएन 9853 न्यायालय परिसर में जाकर पार्किंग में खड़ी करता है तथा पार्किंग में खड़े वाहन यूपी 70 ईए 4964 स्प्लेण्डर प्लस को चुराकर ले जाता है। वही व्यक्ति पुनः अपनी पोशाक बदलकर दूसरी बार आता है और यूपी 70 एफए 4025 स्प्लेण्डर प्लस को चुराकर ले जाता है। उसके बाद पुनः तीसरी बार आकर अपनी मोटरसाइकिल को भी ले जाता है।

बताया गया कि फुटेज के आधार पर चोरी में प्रयुक्त वाहन यूपी 70 ईएन 9853 से जानकारी की गयी तो वाहन स्वामी की पहचान आनन्द शुक्ला पुत्र महारानीदीन शुक्ला निवासी नसीरपुर दरगाही थाना नवाबगंज के रूप में हुयी। जिसके आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाश की जा रही थी। 19 फरवरी की रात लगभग 22 बजे वाहन चेकिंग के दौरान नाका पुलिस चौकी के पास से अभियुक्त आनन्द शुक्ला व उसके साथी पवन कुमार मिश्रा उर्फ सोनू को चोरी की गयी उपर्युक्त मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनकी निशादेही पर कचेहरी परिसर में मस्जिद के पास खंडहर में छिपायी गयी 05 और मोटरसाइकिलें बरामद की गयी।

पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अधिवक्ता महेन्द्र कुमार दुबे व उसके मुंशी पवन कुमार मिश्रा उर्फ सोनू व उसके जूनियर आनन्द शुक्ला का एक गिरोह है जो वकील की वेशभूषा में कचेहरी परिसर व अन्य स्थानों से वाहन चोरी करते हैं। पकड़े जाने के भय से नम्बर प्लेट बदलकर चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर को खुरच कर उन्हें बेच देते हैं व प्राप्त पैसे को आपस में बांट लेते हैं। शनिवार व रविवार को कचेहरी बन्द होने के कारण वाहनों को छिपाकर कचेहरी परिसर में मस्जिद के पास खंडहर में छिपाकर बेचने की फिराक में थे कि थाना कर्नलगंज पुलिस ने दो अभियुक्तों आनन्द शुक्ला व पवन कुमार मिश्रा उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया एवं गिरोह का सरगना अधिवक्ता महेन्द्र कुमार दुबे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।