शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
फतेहपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। जिले में रविवार को पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति द्वारा आयोजित विजय दिवस पर 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
कस्बे के साढ़ रोड स्थित सी.के. पब्लिक स्कूल में पूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति जहानाबाद द्वारा आयोजित विजय दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समिति के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी व महिला अध्यक्ष जाग्रति तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में पूर्व सैनिकों ने वंदे मातरम राष्ट्रगान के साथ 1971 के युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश के विभाजन की नींव तो उसी समय पड़ गई थी जब पाकिस्तान के चुने हुए राष्ट्रपति अयूब खान को हटाकर सेनाध्यक्ष याहिया खान ने तख्ता पलट कर सत्ता संभाली। पहला तानाशाही आदेश उर्दू को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया था जिसका विरोध मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ तथा जनरल याहिया खान ने दिखावे का चुनाव कराकर बुलेट के दम पर बैलट पेपर पर कब्जा कर लिया। आंदोलनकारियों पर हत्या बलात्कार संपति लूटने का दौर चालू हुआ। बांग्लादेशी शरणार्थी भारत आ गए और मुक्ति वाहिनी सेना तैयार की गई। इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत को धमकी दी थी कि वह पाकिस्तान के अंदरूनी मामले में दखल न दे, वरना गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे। भारतीय सेना ने इसकी परवाह नहीं कर अपने जान की बाजी लगाकर बांग्लादेश को आजाद कराने में महती भूमिका निभाई। इस मौके पर महेंद्र पांडेय, रज्जन सिंह रामप्रसाद सचान, अर्जुन सिंह, सतपाल, रामकुमार यादव, अनवर यादव, अर्जुन सिंह, सुरेश वर्मा, जितेंद्र सिंह, बलराम, रघुराज, सर्वेश, धर्मराज, कमल दीक्षित, शिव प्रसाद, सविता आदि लोग मौजूद रहे।