उप्र परिवहन निगम के 40 बस परिचालकों और कई लिपिकों-लेखाकारों का स्थानांतरण
उप्र परिवहन निगम के 40 बस परिचालकों और कई लिपिकों-लेखाकारों का स्थानांतरण
लखनऊ, 30 जून । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) ने तबादला नीति के तहत गुरुवार को समूह ग और घ के पद पर तैनात करीब 40 बस परिचालकों (कंडक्टरों) सहित कई लिपिकों और लेखाकारों का स्थानांतरण कर दिया है। इसके अलावा निगम मुख्यालय से जारी तबादला सूची में मुख्यालय के ही 25 कर्मिकों के अनुभाग भी बदल दिए गए हैं।
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अतुल जैन की ओर से जारी तबादला आदेश में 40 बस परिचालकों, 10 वरिष्ठ लिपिकों और 12 वरिष्ठ लेखाकारों के अलावा अन्य पदों पर वर्षों से जमे कर्मियों को हटाकर डिपो में तैनाती दी गई है। इसके पहले 13 एआरएम और सेवा प्रबंधकों को यूपी के विभिन्न डिपो में तैनानी की गई है। इसमें कैसरबाग बस डिपो के एआरएम विमल राजन को अयोध्या डिपो की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परिवहन निगम मुख्यालय के कर्मियों के अनुभाग बदले जाने पर कर्मचारियों के बीच चर्चा गर्म है।