भारतवासियों के लिए आज का दिन गौरवशाली एवं ऐतिहासिक : केसरी देवी
भारतवासियों के लिए आज का दिन गौरवशाली एवं ऐतिहासिक : केसरी देवी
प्रयागराज, 14 जुलाई । फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं चंद्रयान-3 का सफल परीक्षण भारतवासियों के लिए आज का दिन गौरवशाली एवं ऐतिहासिक रहा।
उक्त विचार फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने शुक्रवार की सायं अपने आवास पर व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत देश लगातार सशक्त होता जा रहा है जिसका पूरा विश्व लोहा मानने लगा है। उन्होंने कहा कि भारत बनने लगा विश्व गुरु, सभी देशों का भारत के पीछे चलना शुरू। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अमेरिका की यात्रा एवं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में निभाई गई भूमिका इसका ज्वलंत उदाहरण है।
सांसद मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने बताया कि भारत के लिए आज उत्सव का दिन है। सांसद आवास पर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर प्रधानमंत्री को बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, पूर्व विधायक दीपक पटेल, एमएलसी विधायक निर्मला पासवान, पवन श्रीवास्तव, चंद्रिका पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।