तीसरा सोमवार: बाबा विश्वनाथ का अर्धनारीश्वर श्रृंगार देख श्रद्धालु आह्लादित
दरबार में श्रद्धालुओं का रेला, शाम छह बजे तक 2 लाख, 49 हजार, 657 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
वाराणसी, 06 अगस्त । सावन माह के तीसरे सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ दरबार में शाम को बाबा का अर्धनारीश्वर रूप में श्रृंगार किया गया। बाबा का यह रूप देख श्रद्धालु आह्लादित दिखे। इस स्वरूप की झांकी दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु और शिवभक्त शाम से ही दरबार में कतारबद्ध होने लगे।
सप्तऋषि आरती और भोग आरती के समय बाबा विश्वनाथ का अर्द्धनारीश्वर स्वरूप का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु डटे रहे। बाबा के विग्रह के आधे हिस्से में पुरुष रूपी शिव तो आधे हिस्से में स्त्री रूपी शक्ति स्वरूपा मां का रूप देख श्रद्धालु हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। इस श्रृंगार से पहले दूध, जल, शहद, दही आदि से बाबा का अभिषेक किया गया। इसके बाद फूलों से श्रृंगार हुआ।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अनुसार तीसरे सोमवार को शाम 06 बजे तक दो लाख 49 हजार 657 शिवभक्तों ने दर्शन पूजन कर लिया था। तीसरे सोमवार पर बाबा दरबार में आस्था की कतार सुबह से देर शाम तक लगी हुई है। भोर 3.45 बजे मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए खुले तो बाबा का दरबार हर-हर बम-बम के उद्घोष से गूंज उठा। पूरे दिन हर-हर महादेव और बोल बम के गगनभेदी नारों के साथ नंगे पैर सड़कों पर कांवरियों का सैलाब दिखा।