बैंक मैनेजर के घर से नौ लाख रुपये के आभूषण और 40 हजार रुपये ले उड़े चोर
बैंक मैनेजर के घर से नौ लाख रुपये के आभूषण और 40 हजार रुपये ले उड़े चोर
हापुड़, 18 अक्टूबर । पिलखुवा में बदमाश एचडीएफसी बैंक मैनेजर के घर से लगभग नौ लाख रुपये मूल्य के आभूषण और चालीस हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के राणा पट्टी निवासी रणवीर तोमर का पुत्र अंकित तोमर एचडीएफसी बैंक में अस्टिटेंट मैनेजर के पद पर तैनात हैं। रविवार रात वह अपनी पत्नी को प्रसव कराने के लिए हापुड़ लेकर आया था। चोरों ने रात्रि में घर के ताले तोड़कर लगभग नौ लाख रुपये के आभूषण और 40 हजार रुपये चोरी कर लिए। सोमवार को घर आने पर उन्हें वारदात का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पिलखुवा में विगत चार दिन में चोरी की यह तीसरी घटना है। चोरी की लगातार हो रही घटनाओं के कारण क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश हैं। उल्लेखनीय हैं कि दो दिन पूर्व भी चोरों ने एक डेयरी संचालक की डेयरी और दूसरे डेयरी संचालक के घर से भी लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और तीन लाख रुपये नगद चोरी कर लिए थे। उन दोनों घटनाओं में पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस कारण हैंडलूम नगरी में चोरों के हौसले बुलन्द हो रहे हैं।