लखनऊ मेल में नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए बेबी बर्थ में नहीं होगा आरक्षण

लखनऊ मेल में नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए बेबी बर्थ में नहीं होगा आरक्षण

लखनऊ मेल में नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए बेबी बर्थ में नहीं होगा आरक्षण

लखनऊ, 12 मई । उत्तर रेलवे की ओर से लखनऊ मेल में नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए बेबी बर्थ में आरक्षण नहीं होगा।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बुधवार को बताया कि बेबी बर्थ में आरक्षण की सुविधा नहीं है। यह व्यवस्था अभी बनाई जा रही है। ट्रेन में अपने नवजात शिशुओं को लेकर सफर कर रही माताओं को बेबी बर्थ टीटीई उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने बताया कि यदि यात्री ने कोच में सीट पहले से ही आरक्षित करा रखी है, तो नवजात शिशु वाली महिला को सीट देने के लिए वह सीट छोड़नी पड़ेगी। उसे टीईटी ही दूसरी सीट उपलब्ध कराएंगे।

दरअसल, रेलवे की ओर से पांच साल से कम उम्र के बच्चों के आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लखनऊ मेल के एसी थर्ड के बी-4 कोच के बर्थ संख्या 12 और 60 पर बेबी सीट का प्रावधान किया गया है। इस सीट को पाने के लिए महिला यात्री को टीटीई से संपर्क करना होगा। वहां पहले से आरक्षित सीट के यात्री को अन्य सीट पर शिफ्ट किया जाएगा। ऐसी स्थिति में महिला यात्री अपने नवजात शिशुओं के साथ यात्रा कर सकेंगी।