आखड़ा परिषद अध्यक्ष की मौत मामले की हो सीबीआई जांच: महंत संजय दास

आखड़ा परिषद अध्यक्ष की मौत मामले की हो सीबीआई जांच

आखड़ा परिषद अध्यक्ष की मौत मामले की हो सीबीआई जांच: महंत संजय दास

अयोध्या, 21सितम्बर। आखड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की मौत पर भागवताचार्य स्मारक सदन में मंगलवार को शोक सभा हुई। जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और कोविड काल में मृत आत्माओं को मौन रखकर के उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सभा का संचालन पवन दास व अध्यक्षता जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने किया।
महंत संजय दास ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष की मृत्यु पर अयोध्या के संत समाज के साथ पूरे विश्व का संत समाज स्तब्ध है। सन्त समाज सरकार से सीबीआई जांच की मांग करता है क्योंकि राज्य की एजेंसियां या पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच नहीं करेगी।

उन्होंने कहा सबसे पहले इस घटना की निष्पक्ष जांच हो, जिससे उनके मृत्यु का पता चले। उसके बाद संत समाज नए अध्यक्ष का चयन करेगा। उन्होंने कहा सनातन धर्म का मूल मंत्र सेवा है और परम पूज्य गुरुदेव महंत ज्ञान दास जी महाराज की अध्यक्षता में 27 व 28 नवम्बर को अयोध्या में आयुर्वेद कुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोगों की सेवा नि:शुल्क की जाएगी। महंत माधव दास ने कहा संकट मोचन सेना का मुख्य उद्देश्य सेवा है। महंत संजय दास बहुत बधाई के पात्र हैं। आज समाज में सेवा प्रकल्प की वजह से लोगों के दिलों में संजय दास ने जगह बनाया है। माधव बाबा ने कहा कि इनके गुरु जी के साथ हम थे इनके साथ भी है और इनके शिष्यों के साथ भी हम रहेंगे।

महंत माधव दास ने कहा संजय दास नये साधुओं के लिए एक मिशाल है। रामानंद सम्प्रदाय में सेवा ही परिचय है। जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य जी महाराज ने कहा संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास महाराज निरंतर उत्तरोत्तर अयोध्या में सेवा का कार्य करते रहे है।