योगी के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा : सिद्धार्थ नाथ सिंह
हिंदू युवा वाहिनी ने रक्तदान कर मनाया मुख्यमंत्री योगी का जन्मोत्सव
प्रयागराज, 05 जून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिद्धांत, अनुभव और अनुशासन तथा सख्त प्रशासक नेतृत्व में प्रदेश प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए जन-हितैषी व समर्पित होकर शासन किया है। वैश्विक स्तर पर भारत ही नहीं विश्व में चर्चा होती है तो आज उत्तर प्रदेश अग्रिम पंक्ति में खड़ा दिखाई देता है।
यह बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए काल्विन अस्पताल प्रयागराज में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा रक्तदान कार्यक्रम के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा में उनके लंबे और स्वस्थ जीवन हेतु दीर्घायु व शतायु होने की कामना करता हूं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदान कर रहे युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि योगीजी गोरक्षपीठाधीश्वर व संत के साथ पांच बार गोरखपुर की जनता के नेतृत्व करने का अनुभव, पीठ के सिद्धांत तथा अनुशासन के प्रखरता ने यूपी को पांच सालों में केवल नया स्वरूप नहीं बल्कि प्रदेश को भारत का सबसे बीमारू राज्य के ठप्पा से निकाल एक समृद्ध व सख्त प्रशासक के रूप में कार्य करते हुए प्रदेश के 37 वर्षों का इतिहास बदल भाजपा को पुनः जनता की सेवा के लिए समर्पित किया है। इस दौरान रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि मातृशक्ति के संरक्षक व महिलाओं के अभिमान और स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य योगी जी ने किया है। युवाओं के आगे बढ़कर युवाशक्ति की एकजुटता और समर्पण ने विकास की नई गाथा लिखी है, युवा शक्ति ही प्रदेश का भविष्य है।
इस मौके पर काल्विन सीएमएस डॉ इंदु कन्नौजिया, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पार्षद ओपी द्विवेदी, तुषार कांत वर्मा, रामजी शुक्ला, संजय कुशवाहा, दिनेश सिंह पटेल, सुधांशु पाठक, संजय श्रीवास्तव, संदीप भट्ट, दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।