जमीन न बेचने पर बेटे ने पिता को लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट
जमीन न बेचने पर बेटे ने पिता को लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट
मीरजापुर, 14 नवम्बर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गढ़वा के चिकसी मौजा निवासी एक युवक ने जमीन ने बेचने पर अपने वृद्ध पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी।
गढ़वा गांव निवासी अवध नारायण (35) शनिवार की देर रात अपने पिता भगवान कोल (78) को दो बीघा जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने लगा। भगवान के बाकी तीन बेटों ने जमीन बेचने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर अवध नारायण लाठी से पिता को पीटने लगा। पिता को पिटता देख छोटा भाई विजयी पिता को बचाने के लिए दौड़ा तो बड़ा भाई उस पर भी हमलावर हो गया। घायल पिता को परिजन रात में ही मड़िहान सीएचसी ले गए, जहां परिक्षण के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपित अवध के भाई विजयी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी दो बीघा जमीन बेचकर पिता ने आरोपित पुत्र को ट्रैक्टर दिलाया था। उसी ट्रैक्टर की किस्त बकाया होने पर बड़े भाई ने पिता को दो बीघा जमीन और बेचने के लिए दबाव बना रहा था। कहा कि, जमीन का बंटवारा न होने से हम सभी भाईयों ने जमीन बेचने से मना किया तो बड़े भाई ने लाठी से पिता की पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
इस संबंध में मड़िहान थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन बेचने के विवाद को लेकर बेटे ने पिता को लाठी से पीटकर घायल कर दिया था। इलाज के लिए अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। आरोपित की तलाश की जा रही है।