लखनऊ : 260 प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं संग तीन गिरफ्तार

लखनऊ : 260 प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं संग तीन गिरफ्तार

लखनऊ : 260 प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं संग तीन गिरफ्तार

लखनऊ, 21 नवम्बर । वन विभाग और एसटीएफ ने सयुंक्त टीम ने रविवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 260 प्रतिबन्धित कछुआ बरामद हुआ।

डीएफओ डॉ. रवि कुमार ने बताया कि उन्हें एसटीएफ से सूचना मिली कि कुछ लोग मुंशी पुलिया चौराहे के पास प्रतिबन्धित कछुआ व वन्य जीवों की खरीद-फरोख्त के लिए खड़े हैं। इसके बाद उप प्रभागीय वनाधिकारी आलोक चन्द्र पाण्डेय, क्षेत्रीय वन अधिकारी, कुकरैल व रेंज स्टॉफ की टीम के साथ एसटीएफ ने चौराहे की घेराबंदी कर ली। मौके से मलिहाबाद निवासी रविन्द्र कुमार कश्यप उर्फ रमन, काकोरी गांव निवासी सौरभ कश्यप और सुलतानपुर जनपद के धरमैतेपुर निवासी अरमान अहमद को प्रतिबन्धित कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों से बरामद किए गए 260 कछुए एवं मौके से पकड़े गये अभियुक्तों को विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए कुकरैल रेंज कार्यालय परिसर लाया गया। पूछताछ में अरमान अहमद ने 160 कछुओं के सम्बन्ध में बताया कि ये कछुए उसने बहराइच से किसी व्यक्ति से प्राप्त किये हैं। वहीं, अभियुक्त रविन्द्र कश्यप व सौरभ कश्यप के पास से बरामद 100 कछुए पूर्व में एकत्र किए गए थे। इसके अलावा मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड सहित एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी ने अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागीय मुकदमा दर्ज किया । अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस अभिरक्षा में दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।