हत्या के बाद तनाव और दहशत का मंजर

हत्या के बाद तनाव और दहशत का मंजर

हत्या के बाद तनाव और दहशत का मंजर

बेगूसराय, 07 नवंबर । नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी बालू कारोबारी नीरज कुमार उर्फ गोलू की हत्या के 24 घंटे बाद भी इलाके में दहशत का माहौल कायम है। दियारा इलाका रहने के कारण लोग हत्याओं का दौर चलने की आशंका से सहमे हुए हैं। गोलू के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, पत्नी और मां रह-रह कर बेहोश हो रही है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।

गांव और आसपास के लोग दोस्त द्वारा किए गए इस हत्या को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दो-चार दिन पहले तक मृतक गोलू और हत्या के आरोपित शिवम में गहरी दोस्ती थी। गंगा के दियारा में अवैध रूप से काटे जा रहे बालू के साथ-साथ शराब के कारोबार में भी दोनों अच्छा पैसा कमा रहे थे लेकिन दोस्ती में कहां दरार आ गई कि दोस्त को अपने ही दोस्त की हत्या करनी पड़ी।

दूसरी ओर हत्या के आरोपित शिवम के गांव में बलहपुर में भी दहशत का माहौल है। शनिवार की शाम हुई हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शिवम के घर को ध्वस्त करने के साथ-साथ सभी सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले शिवम के पिता रामानुज सिंह घर क्षतिग्रस्त होने से काफी परेशान हैं। परिवार के लोग घर के साथ-साथ सभी सामान भी क्षतिग्रस्त किए जाने के कारण दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।

फिलहाल हत्या के आरोपी शिवम एवं उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस के वरीय अधिकारी घटना के बाद पल-पल की हालत पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन दहशत जस का तस कायम है।