यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया पारदर्शी : दिव्यकांत शुक्ल

विद्यालयों के मध्य दूरी के निर्धारण के लिए ऐप विकसित

यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया पारदर्शी : दिव्यकांत शुक्ल

प्रयागराज, 13 जुलाई । माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उप्र, प्रयागराज ने वर्ष 2024 के हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ तथा पारदर्शी बनाने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया है।

यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने गुरूवार को बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उप्र के जारी निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण के लिए प्रदेश के समस्त विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं को परिषद् की वेबसाइट ‘यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन’ पर अपलोड एवं अपडेट करने के लिए वेबसाइट क्रियाशील कर दी गयी है। विद्यालयों के मध्य परस्पर दूरी के निर्धारण के लिए उनकी जिओ लोकेशन लेने के लिए इस वर्ष एपीआई युक्त एक नवीन मोबाइल ऐप विकसित किया गया। जिसे प्रधानाचार्यगण अपने एन्ड्रॉयड फोन में परिषद् की वेबसाइट के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। प्रधानाचार्य विद्यालय के प्रांगण से विद्यालय की फोटो क्लिक करेंगे। इसके बाद विद्यालय की फोटो के साथ ही साथ विद्यालय की जिओ लोकेशन परिषद् के सर्वर पर स्वतः अपलोड हो जायेगा। इससे परीक्षा केन्द्र निर्धारण में दूरी निर्धारण की कठिनाइयां पूर्णरूपेण समाप्त हो जायेगी।