कनाडा से आ रही अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति का जौनपुर की सीमा पर हुआ भव्य स्वागत
यात्रा का स्वागत एवं दर्शन पूजन करने को उमड़ी भारी भीड़
जौनपुर, 14 नवम्बर। कनाडा से आ रही अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति का जिले की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया।
रविवार को अयोध्या से चलकर सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ होते हुए माता अन्नपूर्णा की मूर्ति प्रतापगढ़ जनपद की सीमा से देर शाम लगभग दस बजे जौनपुर की सीमा मुंगराबाद-शाहपुर के इटहरा के प्रसिद्ध तीर्थस्थान श्रीबड़े हनुमानजी दौलतिया मन्दिर पर पहुंची। वहां पहले से अगवानी के लिए मौजूद प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव, पूर्व सांसद डॉ के.पी. सिंह, सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त के सह प्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल जी , जिला संगठन मन्त्री बालेन्द्र जी, विभाग सम्पर्क प्रमुख दीपक शुक्ल एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को 11 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार कर पुष्पवर्षा करते हुए पूजन अर्चन करते हुए आरती उतारी गयी। उसके पश्चात रथ यात्रा नगर में भ्रमण करते हुए मुख्य तिराहे से होते हुए अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गयी।
रथ यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान नगर में जगह-जगह बने स्वागत द्वारों पर उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने यात्रा को रोक-रोक कर माल्यार्पण और पूजन अर्चन किया। साथ ही नगरवासियों ने अपने छतों पर से पुष्प वर्षा कर यात्रा कर स्वागत किया। रथ यात्रा देर रात जौनपुर शहर में प्रवेश करेगी, जहां माता की अगवानी के लिये तमाम सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकताओं द्वारा जगह जगह स्वागत करने की जोरदार तैयारी है। अंत में कोतवाली चौराहे पर बने भव्य पंडाल में मां की मूर्ति लोगों के दर्शन के लिये रखी गई।