प्रयागराज के शहर पश्चिमी में गरीबों का आवास डेढ़ वर्ष में होगा तैयार

एक फ्लैट की लागत छह लाख

प्रयागराज के शहर पश्चिमी में गरीबों का आवास डेढ़ वर्ष में होगा तैयार

प्रयागराज, 19 फरवरी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगमनगरी को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लूकरगंज इलाके में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों को आशियाने का बड़ा तोहफा दिया है। मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर भूमि पूजन कर माफियाओं और अपराधियों को जहां कड़ा संदेश दिया है, वहीं उन्होंने गरीबों और मजलूमों को यह बताने की कोशिश की है कि उनकी सरकार आम जनता के साथ खड़ी है। गरीबों के लिए आशियाना बनाए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है।

पीडीए के उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान के मुताबिक लगभग डेढ़ वर्ष में ये फ्लैट बनकर तैयार हो जायेंगे। उनके मुताबिक लॉटरी से इस योजना के लाभार्थियों का चयन कर उनको दे दी जाएगी। एक फ्लैट की लागत छह लाख आएगी। जिसमें से डेढ़ लाख भारत सरकार अनुदान देगी। जबकि एक लाख का अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। शेष 3.50 लाख योजना में चयनित लाभार्थी को देना होगा।

उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री योगी ने जिस भूमि पर शिलान्यास किया है उस जगह पर शहरी पीएम आवास योजना के तहत 76 फ्लैट बनेंगे। इस जगह पर पहुंचे सीएम ने सबसे पहले पीडीए के उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान से योजना की जानकारी ली और इस भूमि पर बनने वाली बहुमंजिला इमारत का मॉडल भी देखा। इस जमीन पर भूमि पूजन के बाद सीएम ने बटन दबाकर शिलापट का भी अनावरण किया। अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई 1731 वर्गमीटर जमीन 458 लाख 88 हजार की लागत से 76 फ्लैट बनेंगे। इस चार मंजिला बिल्डिंग में स्टिल पार्किंग, कम्यूनिटी हाल और सोलर लाइट भी लगी होगी। यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक की माफिया अतीक के आतंक के चलते यहां पर पहले बहन बेटियों का निकलना मुश्किल था। लोगों के घरों पर कब्जे कर लिए जाते थे। लेकिन योगी सरकार ने अराजकता भरे माहौल को पहले दूर किया और आज एक बड़ी सौगात देकर स्थानीय लोगों में कानून के राज का यकीन लोगों में जगा दिया है। इसके साथ-साथ लोग स्थानीय विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह की भी सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने माफियाओं से मुक्ति दिलाई। लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले माफियाओं से थर्राता था लेकिन योगी राज में माहौल बेहतर हुआ है।