चाैबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

चाैबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

चाैबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

मुरादाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति मुरादाबाद के तत्वावधान में गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2624 वीं जयंती पर मनमोहक झांकियों संग भगवान महावीर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकली। यात्रा मार्ग में भगवान महावीर के रथ पर पुष्पों की वर्षा हुई।

दिगम्बर जैन मंदिर जीलाल स्ट्रीट से आज सुबह प्रभात फेरी के उपरांत दोपहर में बैंड बाजे ओर ढोल नगाड़ों के साथ निकली शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां भगवान महावीर के संदेश दे रही थी। भक्तों ने जगह-जगह आरती उतारी। शोभायात्रा दिगम्बर जैन मंदिर जीलाल स्ट्रीट से प्रारंभ होकर मंडी चौक, बर्तन बाजार, अमरोहा गेट, चौमुखापुल, बाजार गंज, टाउनहाल, गुरहट्टी, जैन मंदिर चौक होते हुए पंचायत भवन में जाकर विसर्जित हुईं। पंचायत भवन में शोभायात्रा के उपरांत 108 कलशों द्वारा भगवान महावीर का अभिषेक किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही और पालना के साथ ही आरती में बढ़ चढ़कर जैन धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया।

मुरादाबाद दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष राजीव जैन, अरविंद जैन, दीपक जैन, समीर जैन, मनीष जैन, अनुज जैन, नितिन जैन, शुभम जैन, कमल जैन, दिगंबर महिला जैन समाज की अध्यक्ष नीलम जैन, मंत्री शिखा जैन, कोषाध्यक्ष सीमा जैन आदि उपस्थति रही।