डकैतों ने मचाया तांडव, चौकीदार की हत्या व कई घायल
डकैतों ने मचाया तांडव, चौकीदार की हत्या व कई घायल
प्रयागराज, 07 अगस्त । थरवई थाना अंतर्गत हेतापट्टी गांव में बीती रात गहनों और कपड़ों की दुकान में लूटपाट के बाद डकैतों ने चौकीदार की सिर कूंच कर हत्या कर दी। उसकी पत्नी और नातिन को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई हैं।
रविवार की आधी रात डकैतों ने संतोष कुमार केसरवानी के गहनों और कपड़ों की दुकान में लूटपाट की गई। दुकानदार संतोष और उसकी पत्नी आरती देवी तथा भाई अशोक कुमार केसरवानी की जमकर पिटाई भी की । इसके बाद पड़ोस में रहने वाले चौकीदार रामकृपाल पाल (60) की हत्या कर दी। उसकी पत्नी शकुंतला व नातिन आंचल को भी घायल कर दिया। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और एसपी गंगापार कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और डॉग स्क्वॉयड के माध्यम से घटना की छानबीन की गई।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने सोमवार को बताया कि डॉग स्क्वॉयड, फील्ड यूनिट सहित पुलिस की पांच टीमों को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया है। पुलिस हमलावरों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।