देश ने कोरोना से जंग में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव पूरे किये: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने वाराणसी से दी पूरे भारत को 'आत्म निर्भर स्वस्थ भारत' परियोजना की सौगात

देश ने कोरोना से जंग में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव पूरे किये: PM मोदी

वाराणसी,25 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पूरे देश को महापर्व दीपावली के पहले बजट में प्राविधानित 64,128 करोड़ की 'आत्म निर्भर स्वस्थ भारत' परियोजना की सौगात दी। और संसदीय क्षेत्र के नागरिकों के लिए रिंग रोड फेज-2 सहित 5189 करोड़ की 28 विकास परियोजनाओं को लोकार्पित किया।

संसदीय क्षेत्र में 28वीं बार आये प्रधानमंत्री ने रिंगरोड के किनारे मेहंदीगंज मिर्जामुराद में आयोजित विशाल जनसभा में परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित कर विकास की नई इबारत लिख दी। इन योजनाओं से खासकर 'आत्म निर्भर स्वस्थ भारत'से पूरे देश में कोरोना काल के बाद चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं के नई उड़ान, विस्तार के साथ जो 'जहां बीमार वहीं उपचार' की प्रधानमंत्री की परिकल्पना भी मूर्त रूप लेगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने आने वाले महापर्व दीपावली, छठ की बधाई और शुभकामनाएं देकर कोरोना महामारी से जंग में 100 करोड़ टीकाकरण पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि देश ने कोरोना महामारी से अपनी लड़ाई में 100 करोड़ वैक्सीन डोज के बड़े पड़ाव को पूरा किया है।

बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से, मां गंगा के अविरल प्रताप से , काशीवासियों के अखंड विश्वास से सबको मुफ्त वैक्सीन का अभियान सफलता से लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि आज ही उत्तर प्रदेश को नौ नए मेडिकल कालेज देने का अवसर मिला है। इससे पूर्वांचल और पूरे प्रदेश के करोड़ों लोगों को फायदा होगा। दूसरे शहरों के बड़े अस्पतालों के लिए भागदौड़ कम होगी। उन्होंने मानस में सोरठा का उल्लेखकर कहा कि काशी में शिव शक्ति साक्षात निवास करते हैं। ज्ञान काशी को कष्ट और क्लेश से मुक्त करता है तो स्वास्थ्य से जुड़ी योजना के लिए काशी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है? आज इस मंच पर दो बड़े कार्यक्रम हो रहे हैं। एक भारत सरकार का भारत के लिए 64 हजार करोड़ से अधिक का काम काशी से लांच हो रहा है। सिद्धार्थ नगर से लेकर काशी और पूर्वांचल के कार्यक्रम कार्यक्रम को मिला दें तो 75 हजार करोड़ का कार्यक्रम जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि गांवों और शहरों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां बीमारियों को शुरुआत में ही डिटेक्ट करने की सुविधा होगी। इन सेंटरों में मुफ्त मेडिकल परामर्श, फ्री टेस्ट, फ्री दवा जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेहंदीगंज राजातालाब स्थित जनसभा स्थल के मंच पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ रिमोट से किया। और इस पर आधारित लघु फिल्म भी देखी।