प्रयागराज के कसारी-मसारी में माफिया अतीक के पुत्र असद का शव दफन
जनाजे में नाना, मौसा सहित 35 रिश्तेदार हुए शामिल
प्रयागराज, 15 अप्रैल। प्रयागराज के कसारी-मसारी स्थित कब्रिस्तान में आज (शनिवार) माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का शव भारी सुरक्षा के बीच दफनाया गया। उसके जनाजे में नाना और मौसा सहित कुल 35 करीबी रिश्तेदार शामिल हुए।
कब्रिस्तान में अपर आयुक्त आकाश कुलहरी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बाहर पुलिस ने बैरियर लगाया था। उसके आगे मीडिया के लोगों को भी जाने की इजाजत नहीं थी। आसपास के लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई थी। इससे सन्नाटा पसरा रहा। ड्रोन से भी निगरानी की गई। इसका कारण शाइस्ता के आने की सम्भावना थी। कब्रिस्तान के अंदर पुलिस ने रजिस्टर रखा था। उसमें आईडी सहित नाम लिखकर ही कुछ लोगों को अंदर जाने दिया।
उल्लेखनीय है पुलिस मुठभेड़ में मारे गए असद की मां शाइस्ता परवीन फरार है और उसके ऊपर 50 हजार का इनाम है। बेटे के मोह में उसके सरेंडर करने की सम्भावना जताई जा रही थी। पुलिस के मुताबिक अतीक के दो बेटे अली और उमर बाल सुधार गृह में हैं। भाई अशरफ भी जेल में है। बाकी शाइस्ता सहित अन्य नजदीकी परिवारी जन फरार हैं।