हनुमान जन्मोत्सव का शुभारम्भ, शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

22 से 24 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाया जा रहा जन्मोत्सव

हनुमान जन्मोत्सव का शुभारम्भ, शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

प्रयागराज, 22 अक्टूबर। संगमनगरी के बड़े हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव का शनिवार को शुभारम्भ हुआ। बाघंबरी मठ एवं बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने हवन-पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सनातन वैदिक पद्धति से द्रविड़ और उत्तर भारत के वैदिक ब्राह्मणों ने अनुष्ठान कराया।

इस अवसर पर महंत बलबीर गिरी ने बताया कि 22 से 24 अक्टूबर तक हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव में बड़े हनुमान मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं।

बता दें कि लेटे बजरंग बली प्रयागराज के नगर कोतवाल के रूप में माने जाते हैं।



महंत बलबीर गिरी ने आज सुबह सात से 10 बजे तक विशेष अनुष्ठान किया। इस दौरान मठ के साथ-साथ दक्षिण भारत से आए वैदिक ब्राह्मणों ने भी अनुष्ठान में हिस्सा लिया। मंदिर को फूलों व झालरों से सजाया गया है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा हो गई थी। श्रद्धालु पवनपुत्र हनुमान का पूजन-अर्चन करने के लिए कतार में लगे रहे। पूरा मंदिर परिसर शंख ध्वनि और वैदिक मत्रोच्चार से गूंज रहा था।

-23 को विशेष श्रंगार और भजन का कार्यक्रम

महंत बलबीर गिरी ने बताया कि रविवार को 10 से 12 बजे तक बड़े हनुमान जी का अभिषेक किया जाएगा। दोपहर में हनुमान जी का विशेष शृंगार होगा। शाम साढ़े चार बजे महाआरती होगी। इसके बाद शाम पांच बजे से पंडित अजय याग्निक सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेंगे। प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा भी कार्यक्रम में आएंगे। अंत में उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को रात करीब आठ बजे भजन गायक लखबीर सिंह द्वारा विशेष भजन संध्या का आयोजन होगा।