थरवई पुलिस टीम ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थरवई पुलिस टीम ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थरवई पुलिस टीम ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

प्रयागराज, 30 अप्रैल । थरवई के गारापुर में शादी समारोह से अगवा किसान लालमनि पटेल (32) की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव लालापुर के नगरवार गांव में यमुना घाट पर बालू के नीचे दफना दिया था। वारदात में शामिल एक अभियुक्त को बीते रविवार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। हत्या में चार लोग शामिल थे, अन्य तीन अभियुक्तों को पुलिस ने आज सोमवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।



मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, थाना थरवई पर पंजीकृत मु0अ0सं0-108/2024 धारा-364 भा0द0सं0 से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी टिकुरी थाना एयरपोर्ट को 28 अप्रैल को थाना घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत सुजावन देव मन्दिर के पास गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशांदेही पर अपहृत लाल मनी पटेल पुत्र अमृतलाल पटेल निवासी इस्माइलगंज टिकरी थाना थरवई का शव थाना लालापुर क्षेत्रान्तर्गत नगरवार घाट यमुना नदी के किनारे रेत में गड़ा हुआ बरामद किया गया। शव के बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-302/201/120(बी) भा.द.सं की बढ़ोतरी की गयी।

अभियुक्त से पूछताछ पर घटना की साजिश में शामिल तीन अन्य अभियुक्त लालजी पटेल पुत्र स्व0 केदारनाथ पटेल निवासी टिकुरी, कमलेश पटेल पुत्र हरिश्चन्द्र पटेल निवासी शिवपुर पडिला थाना थरवई एवं विजय बहादुर पटेल पुत्र स्व0 राम मूरत निवासी दयालपुर थाना सोरांव प्रयागराज को आज सोमवार को थाना थरवई क्षेत्रन्तर्गत ग्राम जैतवारडीह स्थित रेलवे अण्डर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

जानकारी के अनुसार लालमनि पुत्र अमृतलाल पटेल थरवई में इस्माइलगंज टिकरी निवासी 26 अप्रैल की रात गारापुर चौराहे के पास आयोजित एक शादी समारोह में गया था। इसी दौरान तीन लोग उसे गाली देते हुए कार में खींचकर अगवा कर लिया था। रात भर खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर पत्नी रेखा पटेल ने पुलिस को सूचना दी। इस पर शनिवार सुबह मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी। पत्नी ने पट्टीदार अजय व दिलीप पटेल को नामजद कराया। जांच पड़ताल शुरू हुई तो घटना में घूरपुर निवासी एक व्यक्ति की संलिप्तता सामने आई। रविवार को पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ शुरू की गई तो आज अन्य तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।