महिला आरक्षण बिल के लिए धन्यवाद मार्च,महिलाओं ने कहा– धन्यवाद मोदी जी
महिला आरक्षण बिल के लिए धन्यवाद मार्च,महिलाओं ने कहा– धन्यवाद मोदी जी
वाराणसी, 22 सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को विशाल भारत संस्थान एवं मुस्लिम महिला फाउण्डेशन के संयुक्त पहल पर महिलाओं ने महिला आरक्षण बिल के लिए धन्यवाद मार्च निकाला। लमही स्थित सुभाष भवन से मुंशी प्रेमचन्द स्मृति द्वार तक धन्यवाद मार्च निकाल महिलाओं ने बैंड बाजे की धुन पर मोदी जिंदाबाद का नारा लगाया। मार्च में शामिल महिलाओं ने कहा कि भारत की महिलाओं और बेटियों को संसद में पर्याप्त प्रतिनिधित्व देने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम भारतीय राजनीति में बड़े परिवर्तन का संकेत है। महिलाएं खुश हैं और राजनीति में महिलाओं की योग्यता साबित करने का बड़ा मौका भी है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही श्रेय हैं। खुशी रमन भारतवंशी ने कहा कि मुझे अब मौका मिलेगा तो हम जरूर चुनाव लड़ेंगे। आभा भारतवंशी ने कहा कि इस बिल से महिलाओं की राजनैतिक भागीदारी बढ़ेगी। इसके साथ सामाजिक क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन होगा। देश की सांस्कृतिक पहचान समृद्ध होगी और लैंगिक असमानता खत्म होगी। फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि इस बिल का नाम ही महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने वाला है। नारी शक्ति के वंदन की उम्मीद मोदी से ही की जा सकती है। बाकी लोग तो महिलाओं के अपमान में लगे हैं। मार्च में डॉ. अर्चना भारतवंशी,भारतीय अवाम पार्टी की अध्यक्ष नजमा परवीन,इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी, सरोज देवी, रमता श्रीवास्तव, हीरामनी, प्रभावती, उर्मिला, रीता, विद्या आदि शामिल रही।