टेनिस चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में प्रयागराज के सजल ने लखनऊ के ओम यादव को हराया
टेनिस चैंपियनशिप : सेमीफाइनल में प्रयागराज के सजल ने लखनऊ के ओम यादव को हराया
लखनऊ, 07 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र स्टेट टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल राउंड में खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। बढ़त बनाने के लिए ठंड में पसीने बहाते रहे। इसमें लखनऊ के खिलाड़ियों ने अपना जलवा कायम रखा और उनकी बढ़त बनी रहीं। प्रयागराज के सजल केसरवानी ने लखनऊ के ओम यादव को 8-4 से मात देकर अपना जलवा बनाये रखा।उप्र टेनिस एसोसिएशन द्वारा मिनी स्टेडिमयम विजयंतखंड में आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष सिंगल्स सेमी फाइनल राउंड में प्रयागराज के सजल ने लखनऊ के ओम यादव को 8-4 से हराया। वहीं दूसरा मुकाबला लखनऊ यश यादव का लखनऊ के ही वरूण सिंह ने हुआ, जिसमें यश ने कड़ी टक्कर में वरुण को 8-7 से मात दे दी। वहीं पुरुष अंडर-18 सेमी फाइनल राउंड में प्रयागराज के ऋषि यादव ने लखनऊ के रोहिन को 8-0 से मात दे दी। महिला वर्ग में सानिध्य ने वरुण को 8-5 से हराया।पुरुष वर्ग के अंडर-16 सिंगल्स मुकाबले में प्रयागराज के ऋषि यादव ने लखनऊ के कौस्तुभ सिंह को 8-3 से मात दी। वहीं महिला वर्ग में लखनऊ की सानिध्या ने लखनऊ की राहिन राज को 8-3 से मात दी। महिला वर्ग में सेमीफाइनल राउंड में आशि ने आदित्री को 8-4 से, लखनऊ की ही ऐराह ने ताशी को 8-5 से हरा दिया। वहीं महिला सिंगल सेमी फाइनल राउंड में लखनऊ की सासा कटियार ने गौरी जायसवाल को 7-0 से मात दे दी।