तेजस एक्सप्रेस में 26 फरवरी से लगेंगे अतिरिक्त कोच

तेजस एक्सप्रेस में 26 फरवरी से लगेंगे अतिरिक्त कोच

तेजस एक्सप्रेस में 26 फरवरी से लगेंगे अतिरिक्त कोच

लखनऊ, 24 फरवरी । भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में 26 फरवरी से 06 मार्च तक अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार कोच लगाएगा।

आईआरसीटीसी के मुताबिक, होली के त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 26 फरवरी से 06 मार्च तक हर शनिवार, रविवार को उच्च श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव क्लास और चेयरकार कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।


आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके अतिरिक्त होली के पर्व पर 12 से 21 मार्च के बीच प्रतिदिन एक-एक अतिरिक्त एग्जीक्यूटिव और एसी चेयरकार कोच लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन होली के दिन 18 मार्च को निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि जिन यात्रियों ने अभी तक होली के त्योहार के लिए टिकट बुक नहीं कराए हैं,वे अब अतिरिक्त कोच में आरक्षण करा सकते हैं।