प्रयागराज से मीरजापुर के लिए निकला स्वीपर गायब, ननिहाल में मिला शव
प्रयागराज से मीरजापुर के लिए निकला स्वीपर गायब, ननिहाल में मिला शव
मीरजापुर, 16 नवम्बर । शहर कोतवाली अंतर्गत तरकापुर स्थित खंडहरनुमा मकान में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृत युवक प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय में स्वीपर का काम करता था। मृतक के बड़े भाई ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर भाई की हत्या होने की आशंका जताई है।
मृतक के बड़े भाई नीतेश कुमार ने बताया कि भाई सनम उर्फ श्रेय समेत पूरा परिवार कुछ वर्ष पहले तरकापुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था। करीब दो वर्ष से देहात कोतवाली अंतर्गत लोहंदी खुर्द में मकान बनवाकर रह रहे हैं। सनम प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय में स्वीपर का काम करता था। दीपावली पर छुट्टी न मिलने के कारण बुधवार की रात घर आ रहा था। रोडवेज बस से मीरजापुर आने के दौरान मोबाइल फोन से घर के लोगों से बात हुई थी। उसने बताया था कि वेतन के 12 हजार रुपये लेकर आ रहा है। देर रात तक घर नहीं आया तो उसके मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन फोन कॉल नहीं उठा। खोजबीन पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।
गुरुवार सुबह पता चला कि एक युवक का शव तरकापुर स्थित खंडहरनुमा मकान में पड़ा मिला है। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो वह सनम ही था। परिजन तत्काल उसे मंडलीय चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कारण
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसके पास 12 हजार रुपये थे जिसको लेने के लिए अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी होगी। मोबाइल भी गायब है। ऐसे में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। जबकि पुलिस का कहना है कि नशे का डोज अधिक होने पर उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण पता चल सकेगा।