सुमिरि रामु गुर आयसु पाई,चले महीपति संख बजाई: स्वामी प्रखर महाराज

सुमिरि रामु गुर आयसु पाई,चले महीपति संख बजाई: स्वामी प्रखर महाराज

सुमिरि रामु गुर आयसु पाई,चले महीपति संख बजाई: स्वामी प्रखर महाराज

महाकुम्भ नगर, 06 फरवरी (हि.स.)। सुमिरि रामु गुर आयसु पाई,चले महीपति संख बजाई। हरषे बिबुध बिलोकि बराता,बरषहिं सुमन सुमंगल दाता। यह बात प्रयागराज महाकुम्भ के सेक्टर 19 के गंगोली शिवाला मार्ग स्थित पीपीएम अस्पताल व शिविर परिसर के ज्ञानालय में भक्तों को श्री राम कथा सुनाते हुए अनन्त विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी प्रखर महाराज ने कही।

उन्होंनों कहा कि श्री रामचन्द्रजी का स्मरण करके, गुरु की आज्ञा पाकर, पृथ्वी पति दशरथ जी शंख बजाकर चले। बारात देखकर देवता हर्षित हुए और सुंदर मंगलदायक फूलों की वर्षा करने लगे। बड़ा शोर मच गया, घोड़े और हाथी गरजने लगे, देवांगनाएँ और मनुष्यों की स्त्रियाँ सुन्दर मंगल गीत गाने लगीं।

उन्होंने कहा कि बारात ऐसी बनी है कि उसका वर्णन करते नहीं बनता। सूर्यवंश के पताका स्वरूप दशरथजी को आते हुए जानकर जनकजी ने नदियों पर पुल बँधवा दिए। बीच-बीच में ठहरने के लिए सुंदर घर (पड़ाव) बनवा दिए। काशी से पधारे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पूज्य डाॅ. दिव्य स्वरूप ब्रह्मचारी ने ‘माघ माहात्म्य कथा’ का रसपान कराया। मुम्बई से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक पं. प्रेम प्रकाश दुवे ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी।

1500 लोगों ने लिया स्वास्थ्य परामर्श

पीपीएम अस्पताल शिविर की ओपीडी में आज लगभग 1500 रोगियों को स्वास्थ्य परामर्श के साथ उपचार व दवाइयाँ प्रदान की गईं। पैथाॅलाॅजी में लगभग 65 रोगियों की जाँचे व डेढ़ दर्जन से अधिक रोगियों के एक्स-रे किए गए। शिविर में डा. राजेश अग्रवाल, डाॅ. सज्जन प्रसाद तिवारी, विश्वनाथ कानोडिया, अशोक जोशी, रघुनाथ सिंह, लोकेश लोहिया, सुशील खेमका, अन्जू बत्रा, विकास मित्तल, चिरायु मित्तल, अनिल गर्ग, किरन गर्ग, किरन नेमानी, कनिष्क मेहता, वशिष्ठ मेहता, आरती शर्मा, कान्ता बाई, मोनिका मित्तल, आँचल मित्तल, राजरानी जिन्दल, ऋचा कानोडिया, रेखा लोहिया, संजय गर्ग, ब्रह्मचारी शिवप्रकाश, ब्रह्मचारी आनन्द प्रकाश, आचार्य बाल कृष्ण तिवारी, नीति तिवारी, गौरीशंकर भारद्वाज, दिनेश मिश्रा, रोजालिन दास एवं योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।