सब जूनियर व कैडिट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता : उप्र को मिले नौ पदक, खेल प्रेमियों ने दी बधाई

सब जूनियर व कैडिट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता : उप्र को मिले नौ पदक, खेल प्रेमियों ने दी बधाई

सब जूनियर व कैडिट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता : उप्र को मिले नौ पदक, खेल प्रेमियों ने दी बधाई

लखनऊ, 13 नवम्बर । चण्डीगढ़ यूनीवर्सिटी, पंजाब में सम्पन्न हुई सब जूनियर एवं कैडिट राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में जूडोकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुये प्रदेश के लिये 09 पदक जीतकर गौरव प्राप्त किया। इस उपलब्धि के बाद प्रदेश के जूडोकाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव आयशा मुन्नवर सहित सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाइयां दीं।

बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने सब जूनियर वर्ग में 03 रजत व 01 कांस्य पदक तथा कैडिट वर्ग में 05 कांस्य पदक जीते। सब जूनियर वर्ग में हापुड़ की निकिता ने -32 किग्रा. भारवर्ग में, गाज़ियाबाद की रिया कश्यप ने -44 किग्रा. भारवर्ग में एवं हापुड़ के अभिशेक यादव ने -45 किग्रा. भारवर्ग में रजत पदक जीते, जबकि वाराणसी के मिथलेष यादव ने -66 किग्रा. भारवर्ग में कांस्य पदक जीता।

कैडिट वर्ग में हापुड़ की अंजली ने - 40 किग्रा. भारवर्ग में, नितिन कुमार ने -50 किग्रा. भारवर्ग में, गौतमबुद्धनगर की स्नेहा ने -63 किग्रा. भारवर्ग में, अमरोहा के प्रखर कुमार सिंह ने -90 किग्रा. भारवर्ग में एवं सहारनपुर के आरव तोमर ने ़90 किग्रा. भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। यह जानकारी यू.पी. जूडो एसोसिएशन की महासचिव, आयशा मुनव्वर ने दी।