बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 170 अंक उछला

बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 170 अंक उछला

बजट से पहले शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 170 अंक उछला

नई दिल्ली, 30 जनवरी। बजट से पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान पर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी, तेल और वित्तीय शेयरों में तेजी से शेयर बाजार में मजबूती आई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 169.51 अंक यानी 0.29 फीसदी की उछाल के साथ 59,500.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 44.60 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 17,648.95 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 313.34 अंक तक उछल गया था। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, विप्रो, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और एचडीएफसी के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई के निफ्टी के प्रमुख शेयरों में शामिल बजाज फाइनेंस, अडाणी एंटरप्राइजेज, अल्ट्रा टेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और एनटीपीसी समेत 29 शेयरों में तेजी रही। वहीं, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, ओएनजीसी, टाटा स्टील और हिंडाल्को समेत 21 शेयरों में गिरावट रही।



अडाणी समूह के 7 शेयरों में कारोबार के अंत में मिला-जुला रुख रहा। अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3.93 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि अडाणी टोटल गैस के शेयर में 20 फीसदी तक की गिरावट रही। वहीं, एसीसी, अडाणी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट के शेयरों में भी तेजी रही। अडाणी ग्रीन एनर्जी 20 फीसदी, पावर 5 फीसदी, ट्रांसमिशन 15.23 फीसदी और विल्मर का शेयर 5 फीसदी गिरा है। इस तरह अडाणी समूह की 3 कंपनियां बढ़त में रही, जबकि कम-से-कम सात नुकसान में रही।



इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख शेयर बाजारों में शामिल दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे। वहीं, यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रूख था।



उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार सेंसेक्स 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,330.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 287.60 अंक यानी 1.61 फीसदी फिसलकर 17,604.35 पर आ गया था।