राज्य सूचना आयुक्त ने पौधारोपण कर किया पर्यावरण जन चौपाल कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
राज्य सूचना आयुक्त ने पौधारोपण कर किया पर्यावरण जन चौपाल कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

प्रतापगढ़, 30 मार्च (हि. स.)। नेचर ग्रीन फ्यूचर के तत्वाधान में पर्यावरण ग्राम चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी करपात्री महाराज महाविद्यालय दरियापुर कोर्ट रानीगंज प्रतापगढ़ में किया गया जिसमें जल जंगल जमीन के संरक्षण विषय पर उपस्थित जनमानस को जोड़ने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त प्रदुम नारायण द्विवेदी ने दीप प्रज्वलन कर किया गया। लोकपाल मनरेगा सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने ग्रामीण जीवन में पर्यावरणीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे ग्रामीण परिवेश में ऐसे बहुत से रीति रिवाज प्रचलित है जो पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं किंतु आज आधुनिकता के दौर में हम अपने मूल परिवेश को खोते जा रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप हमारे सामने ए जान को पर्यावरणीय विसंगतियां विद्यमान हैं यदि हमने अपने ग्रामीण परिवेश के पर्यावरण पहलुओं को जीवंत कर दिया तो आने वाले समय में भी हमारे गांव खुशहाल रहेंगे।
तालाब नदी तथा गांव की स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने प्राकृतिक विरासतो का संरक्षण करने की आवश्यकता है जिससे आने वाला समय पानी तथा प्रकृति की दृष्टि से बेहतर हो सके।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रांत के संयोजक कृष्ण मोहन ने कहा कि हमारे समाज तथा इस धरती का सबसे बड़ा वैश्विक संकट आज के समय में पॉलिथीन है जो हमारी मिट्टी को प्रदूषण कर रहा है हमें अपने विचारों में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। हम पॉलिथीन के उपयोग को बंद करके ही स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना कर सकते हैं उन्होंने आज के समय में किसी भी अवसर पर उपयोग में ले जा रहे टिशू पेपर पर सभी का ध्यान खींचते हुए कहा कि इस टिश्यू पेपर को बनाने में हजारों हजार हरे पेड़ों की कुर्बानियां दी जाती हैं हमें हरे पेड़ों को यदि बचाना है तो टिशू पेपर के उपयोग को पूर्णता बंद करना होगा जिससे हमारे जंगल तथा हमारा पर्यावरण संतुलन बना रहे।
कार्यक्रम में श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज के अध्यक्ष बाल कृष्ण पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रयागराज से आए जैन कवि प्रकाश ने सभी को अपनी पर्यावरणी तथा माटी से जुड़ी कविताओं का काव्य पाठ कर सजता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों तथा महानुभावों का ⁸महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय मिश्राf ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
महाविद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त पी एन द्विवेदी व सभी अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम में एव ग्राम प्रधान उदय राज यादव द्वारा 660पौधा लगाने और संरक्षण करने का संकल्प किया। ग्राम चौपाल 4 ब्लॉक के 60,25%अलग अलग गांव में होना होना है,।