काशी में दूसरे दिन चला विशेष स्वच्छता अभियान, मंत्री नीलकंठ और महापौर ने थामी कमान

राज्यमंत्री ने औसानगंज तो महापौर ने विश्वेश्वर दूधमंडी से की शुरूआत, लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील भी

काशी में दूसरे दिन चला विशेष स्वच्छता अभियान, मंत्री नीलकंठ और महापौर ने थामी कमान

वाराणसी, 06 दिसम्बर । श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन को देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी की।

अलसुबह प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ औसानगंज दारानगर में और महापौर डॉ. मृदुला जायसवाल ने विश्वेश्वर दूधमंडी से मच्छोदरी स्मार्ट स्कूल तक चले स्वच्छता अभियान में हाथ में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई की। इस दौरान उन्होंने काशी को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने जगह-जगह साफ-सफाई के साथ ही लोगों से स्वच्छता की अपील भी की।


इसके पहले बीते रविवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मलदहिया स्थित सरदार पटेल प्रतिमा के पास स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था। इस दौरान मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव और महापौर मृदुला जायसवाल भी उपस्थित रही।