धनतेरस पर सराफा कारोबार की रही चांदी

सोना 17 किलो और चांदी बिकी 300 किलो, रविवार को भी है बिक्री की संभावना

धनतेरस पर सराफा कारोबार की रही चांदी

लखनऊ, 22 अक्टूबर । धनतेरस पर शनिवार को लखनपुरी के सराफा बाजार की भी चांदी रही। लोगों ने जमकर चांदी-सोने के गहने, सिक्के खरीदे। रविवार को बिक्री होने की उम्मीद है। सोना 17 किलो व चांदी 300 किलों तक बिकी।


इस बार लोगों में धनतेरस को लेकर असमंजस की स्थिति रही। तेरस शनिवार को उदया तिथि में नही थी, इसलिए बहुत से लोगों ने शनिवार को तेरस को नहीं माना। वहीं बहुत से लोगों ने शनिवार को ही तेरस मानकर खरीदारी कीं


चौक सराफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद माहेश्वरी ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार इस साल अभी तक 17 किलो सोना और 300 किलो चांदी बिकी। उन्होंने बताया कि लोगों ने चांदी में छोटे आईटम बिछिया, पायल, चांदी के सिक्के ज्यादा खरीदे। पूरे सेट ज्यादा नहीं बिके हैं। वहीं सोने में लोगों ने टाप्स, बाली, गिन्नी सहित दूसरे छोटे आईटम पसंद किए हैं।



माहेवश्वरी ने बताया कि अभी रविवार को भी बिक्री की संभावना है। इस बार दीपावली पर लखनऊ सराफा एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट सोने का रेट 52200 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट का 50700 व 18 कैरेट सोने का भाव 46000 प्रति 10 ग्राम के भाव से है।



उन्होंने बताया कि चांदी का रेट 58000 प्रति किलों के भाव से है। 22 कैरेट चांदी का रेट 48700 रुपये व 18 कैरेट का 44000 रुपये है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह पड़े करवा चौथ की तुलना में दीपावली पर रेट घटे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले की साल की तुलना में इस चांदी का भाव बहुत कम हुआ हैं। पिछले साल त्योहार पर चांदी का 66000 प्रति किलो के भाव से थी।