बेली हॉस्पिटल के निरीक्षण में डीएम ने लैब टैक्नीशियन का वेतन रोके जाने का दिया निर्देश
बेली हॉस्पिटल के निरीक्षण में डीएम ने लैब टैक्नीशियन का वेतन रोके जाने का दिया निर्देश
प्रयागराज, 21 अक्टूबर । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) एवं ब्लड बैंक बेली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटलेट्स एवं ब्लड आदि की जानकारी ली। लैब टेक्नीशियन के लम्बित पड़े कार्य और अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बेली में स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली। स्टोर किए गए प्लेटलेट्स का निरीक्षण किया तथा कितने तापमान पर रखा जाता है तथा प्रतिदिन कितने प्लेटलेट्स की डिमांड है तथा कितने दिए जा रहे है, उसके रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा प्रतिदिन कितने यूनिट दिये गये तथा किन अस्पतालों से कितना मांग आया है, वहां गम्भीर रोगियों की संख्या तथा स्थिति का पूरा विवरण रखा जाये।
जिलाधिकारी ने पैथोलाजी वार्ड का निरीक्षण करते हुए प्रतिदिन कितने सैम्पल आ रहे हैं, की जानकारी ली तथा पैथोलाजी वार्ड में हो रही जांचों को कम्प्यूटर के माध्यम से स्वयं चेक किया। उन्होंने मौके पर लैब टेक्नीशियन की जानकारी ली। जिसमें लैब टेक्नीशियन हसमुइनुद्दीन की लम्बित पड़े कार्य और अनुपस्थित मिलने पर वेतन रोकेन का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी बेली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आ रहे जांचों की मानीटरिंग ठीक से किया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को प्लेट्लेट्स के लिए फ्रीजरों की संख्या और बढ़ाने के निर्देश दिये।
डीएम ने डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण कर मरीजों की स्थिति तथा मरीजों से प्लेटलेट्स और दवाओं आदि की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक मरीजों के पास उसका विवरण रखा जाये, जिससे कोई परेशानी न रहे। उन्होंने जिन मरीजों का प्लेटलेट्स कम है उन्हें तत्काल प्लेटलेट्स लगाये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण, बेली हॉस्पिटल की अधीक्षक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।