इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र खेल स्पर्धा शंकरगढ़ में शिवराजपुर की टीम विजेता

ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा को सम्मान देने के लिए सांसद खेल प्रतियोगिता : डॉ अजय कुमार

प्रयागराज, 19 नवम्बर । खेलकूद स्वास्थ्य का मूल मंत्र है। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस स्पर्धा से खेलों के विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं में उत्साह का संचार होगा। आपकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का कार्य मोदी-योगी की सरकार कर रही हैं। जिससे ग्रामीण प्रतिभाएं निखरेंगी और आपके माता-पिता के साथ क्षेत्र का नाम प्रदेश और देश में रोशन होगा।

उक्त विचार मुख्य अतिथि विधायक बारा डॉ. अजय कुमार ने सांसद खेल स्पर्धा संसदीय क्षेत्र इलाहाबाद विकासखंड शंकरगढ़ के राजा कमलाकर इंटर कालेज में आयोजित समारोह में व्यक्त किया। इसमें कबड्डी की दस टीमों ने भाग लिया और युवक मंडल शिवराजपुर विजेता रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय हैण्डबाल खिलाड़ी अनुराग शर्मा व अटल अवार्ड सम्मान से सम्मानित मधू लता को अंगवस्त्रम् व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

वर्चुअल माध्यम से सांसद प्रयागराज प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने भी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस खेल स्पर्धा से नए खिलाड़ियों का निर्माण होगा और खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री योगी के प्रयागराज आगमन पर सभी विजेता टीमों के पहुंचनें का आह्वान किया।

कबड्डी खेल मे 10 टीमों ने भाग लिया जिसमे बालिका की दो टीमें व बालकों की आठ टीमें रही। बालिका वर्ग से राजा कमलाकर इंटर कालेज ए विजेता व बी उपविजेता रही। बालक वर्ग से युवक मंडल शिवराजपुर बिजेता रही। जबकि बजरंग युवक मंडल दल करिया कला उपविजेता रही। सभी को प्रमाणपत्र और मेडल वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अनूप केसरवानी ने किया। इस अवसर पर प्रयागराज ओलपिक ऐशोसिएशन के सचिव भारत भूषण, प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल, महेन्द्र सिंह पटेल, कुलदीप सिंह पटेल, मसुरिया दीन वर्मा, कार्यक्रम सह संयोजक संदीप सिंह, जितेन्द्र शुक्ला, मोहन यादव, शिवयस पांडेय, उग्रसेन द्विवेदी आदि रहे।