डॉ तारिक समेत सात को मिलेगा शान-ए-इलाहाबाद सम्मान
हिन्दुस्तानी एकेडेमी में आयोजित होगा सम्मान समारोह
प्रयागराज, 17 अप्रैल । हिन्दुस्तानी एकेडेमी में 18 अप्रैल को साहित्यिक संस्था गुफ्तगू की ओर से सम्मान समारोह आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय होंगे।
समारोह में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ तारिक महमूद समेत सात लोगों को शान ए इलाहाबाद सम्मान से नवाजा जाएगा। गुफ्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद गाजी ने बताया कि डॉ तारिक महमूद के अलावा वर्ष 2022 के लिए यह सम्मान आईपीएस अधिकारी राजेश पांडेय, डॉ प्रकाश खेतान, डॉ अनिता गोपेश, राजेंद्र सिंह बेदी, कवि अशोक कुमार स्नेही और हकीम रेशादुल इस्लाम को दिया जाएगा।
बता दें कि, सम्मानित होने वाले आईपीएस अधिकारी राजेश पांडेय यूपी एसटीएफ और एटीएस के संस्थापक हैं। श्रीप्रकाश शुक्ला समेत कई अपराधियों के एनकांउटर का नेतृत्व किया। डॉ तारिक महमूद प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष पल्मोनरी मेडिसिन विभाग मोतीलाल नेहरु मेडिकल कालेज प्रयागराज जाने माने टीबी एवं छाती रोग विशेषज्ञ हैं। हाल में ही दो अप्रैल को उन्हें वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में नेशनल कालेज चेस्ट फिजिशियन के फेलोशिप से भी सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ प्रकाश खेतान शहर के जाने माने न्यूरो सर्जन और कवि हैं। डॉ प्रकाश का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज है। डॉ अनिता गोपेश इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जंतु विज्ञान की सेवानिवृत्त प्रोफेसेर हैं। साहित्य और रंगमंच में इनका काम काफी उल्लेखनीय है। राजेंद्र सिंह बेदी बॉस्केट बाल के खिलाड़ी हैं। 1982 में एशियन बॉस्केट बाल कांफेडिरेश चैम्पियनशिप मनीला फिलिपिंस में हुए प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश जूनियर बास्केटबाल की टीम फाइनल में पहुंची थी। जिसमें सिल्वर मेडल मिला था। उस टीम को राजेंद्र सिंह बेदी ही लीड कर रहे थे।