कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गाजियाबाद में 10 जून तक धारा 144 लागू
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गाजियाबाद में 10 जून तक धारा 144 लागू
गाजियाबाद, 18 अप्रैल । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से लखनऊ और एनसीआर के गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर समेत छह जिलों में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। गाजियाबाद में 10 जून तक धारा 144 लागू कर दी गयी है।
पिछले कुछ दिनों के दौरान गाजियाबाद और नोएडा के कई स्कूलों में छात्र संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद से स्कूल भी बंद हैं। उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 695 एक्टिव केस हैं। विगत 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट में 115 नए केस की पुष्टि हुई है। सोमवार को जनपद में 3 हजार लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर तीन छात्र समेत 20 नए केस मिले हैं। इनमें तीन स्कूलों के छात्र भी हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शंखधर ने 20 स्कूलों में जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया है। अब तक 22 स्कूलों के 5 अध्यापक और 32 छात्र संक्रमित पाए गये हैं। वहीं नोएडा में बीते 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 65 नए केस सामने आए। इनमें 19 बच्चे भी हैं। नोएडा में 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 332 सक्रिय केस हो गए हैं। 10 दिन में 99 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं। अबतक 99,043 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 98,221 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 490 की जान गई है।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 10 जून तक धारा 144 लागू किया गया है और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क अनिवार्य है और शासन की गाइडलाइन का पालन भी जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही भी जान जोखिम में डाल सकती है।