प्राधिकरण के जोन पांच में नक्शा से विपरित कार्य पर सील की कार्यवाही

प्राधिकरण के जोन पांच में नक्शा से विपरित कार्य पर सील की कार्यवाही

प्राधिकरण के जोन पांच में नक्शा से विपरित कार्य पर सील की कार्यवाही

 लखनऊ, 03 दिसम्बर(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के जोन पांच में मुलायम नगर क्षेत्र में दो सौ साठ वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बेसमेंट सहित चार मंजिला भवन के निर्माण को सील किया गया। इसी तरह दो हजार वर्ग​फुट के दो मंजिला भवन पर तीसरी मंजिल के निर्माण कार्य को रोका गया, लेकिन मौके पर कार्य न रूकने पर वहां भी सील की कार्यवाही की गयी।

एलडीए के प्रवर्तन जोन पांच में अधिकारी रवि नंदन ने कहा कि मुलायम नगर में वसीम अहमद और अजीम अहमद की ओर से व्यवसायिक निर्माण को ​नक्शे के विपरीत बनवाने पर कार्यवाही की गयी है। वहीं भगत सिंह वार्ड क्षेत्र में पार्षद की शिकायत पर नक्शा के विपरीत आवासीय कार्य होते हुए पाये जाने पर एई शिवा, जेई इ​म्तयाज, जेई शिव कुंवर द्वारा सील की कार्यवाही की गयी।