सर्वोदय विद्यालय प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता : जैवलिन थ्रो में मिर्जापुर की विद्यादेवी व सोनभद्र के अवधेश ने मारी बाजी
सर्वोदय विद्यालय प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता : जैवलिन थ्रो में मिर्जापुर की विद्यादेवी व सोनभद्र के अवधेश ने मारी बाजी
लखनऊ, 03 दिसम्बर । तीन दिन तक चले सर्वोदय विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस दौरान बच्चों ने प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया। जैवलिन थ्रो के बालिका वर्ग में मिर्जापुर की विद्या देवी प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग में सोनभद्र के अवधेश ने बाजी मारी। समापन अवसर पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
वॉलीबॉल में बालिका वर्ग में गोरखपुर विजेता और प्रयागराज उपविजेता रहा। बालक वर्ग में मिर्जापुर विजेता और प्रयागराज उपविजेता रहा। कबड्डी में बालिका वर्ग में गोरखपुर विजेता और लखनऊ उपविजेता रही। बालक वर्ग में मिर्जापुर विजेता और प्रयागराज उपविजेता रहा। 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में रायबरेली की जूली प्रथम स्थान पर और कौशांबी की विनीता तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में इटावा कांडानी के योगेश यादव ने पहला स्थान हासिल किया और सोनभद्र दुद्धी के संदीप कुमार दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में रायबरेली की जूली ने प्रथम स्थान और कौशांबी की विनीता ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में ललितपुर के अंकित यादव पहले और बस्ती भानपुर के विजयभान दूसरे स्थान पर रहे।
जैवलिन थ्रो में बालिका वर्ग में मिर्जापुर मड़िहान की विद्या देवी प्रथम स्थान पर और बिजनौर धौलागढ़ की यशवानी द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में सोनभद्र घोरावल के अवधेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि इटावा नगला हीरालाल के अजय पाल दूसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में बालिका वर्ग में कौड़िहार प्रयागराज की साक्षी प्रथम और आजमगढ़ मेहनगर की रीना यादव द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में फतेहपुर खास मऊ के पवन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया और झांसी के अरमान आर्या दूसरे स्थान पर रहे।ऊंची कूद में बालिका वर्ग में मिर्जापुर मड़िहान की कुमारी कुसुम ने पहला स्थान और बदायूं की ज्योति ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग में काकोड़ा कौशांबी के सूर्या कुमार पहले और गोरखपुर के अनिकेत दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन में बालिका वर्ग में कुशीनगर सिरसिया हेतिमपुर की राजनंदनी कुशवाहा और बदायूं समरेर की तिवारी विजेता रहीं। बालक वर्ग में कौशांबी मंझनपुर के अनूप सिंह और चकिया चंदौली के छात्र विजेता बने।
100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में भरसामा कौशांबी की विनीता प्रथम स्थान पर और आजमगढ़ मेहनगर की रीना द्वितीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में मऊ फतेहपुर के पवन कुमार पहले और वाराणसी सातों महुआ के संदीप दूसरे स्थान पर रहे।