मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन : जेपी नड्डा

मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन : जेपी नड्डा

मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन : जेपी नड्डा

नई दिल्ली, 13 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की 20वीं बरसी पर शहीद सुरक्षा कर्मियों को नमन करते हुए कहा कि उनके साहस, शौर्य और समर्पण का ये देश सदैव ऋणी रहेगा।

नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "13 दिसंबर 2001 को हमारे पराक्रमी जवानों ने आतंक का मुंहतोड़ जवाब देते हुए देश की संसद पर हुए कायरतापूर्ण हमले को विफल कर दिया था। उनके साहस, शौर्य और समर्पण का ये देश सदैव ऋणी रहेगा। मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन।"

उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2001 को लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था। आतंकियों की योजना लोकतंत्र के मंदिर को विस्फोटकों से उड़ाने की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों के साहस और वीरता के आगे वे अपने नापाक इरादे में नाकाम रहे और सुरक्षाबलों ने आधे घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सभी 5 आतंकी मार गिराए गए। इस हमले में दिल्ली पुलिस के 6 जवान और संसद के 2 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। एक माली की भी मौत हुई थी।