सफाई कर्मियों की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा करने पर आठ सफाई सुपरवाइजरों का रोका वेतन
सफाई कर्मियों की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा करने पर आठ सफाई सुपरवाइजरों का रोका वेतन
वाराणसी,28 नवम्बर (हि.स.)। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर संजीदा नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरूवार शाम को आठ सफाई सुपरवाइजरों का वेतन रोक दिया। आरोप है कि सुपरवाइजरों ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा किया था। आठों सुपरवाइजरों से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण न देने पर उन्हें निलम्बित कर दिया जायेगा। नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट पोर्टल् पर जियेाटैग के माध्यम से दिन में तीन बार, आठ-आठ घंटे पर किये जाने के लिए आदेशित किया है। जॉच में पाया गया कि संजय पाल सफाई सुपरवाइजर, रामनगर, धीरेन्द्र गिरी, सफाई सुपरवाइजर, सुसुवाहीं, राजकुमार, सफाई सुपरवाइजर भगवानपुर,राजकुमार कटेरिया, सफाई सुपरवाइजर मड़ौली, सुधीर, सफाई सुपरवाइजर नदेसर, राजबहादुर सिंह, सफाई सुपरवाइजर लहरतारा तथा नरेश, सफाई सुपरवाइजर दुर्गाकुण्ड ने मोबाईल से बिना जियोटैंग के, सामान्य फोटो खिंचकर पोर्टल पर अपलोड कर दिया था। इस मामले में अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता को जॉच अधिकारी बनाया गया है। बताते चले स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में बेहतर स्थान पाने के लिए वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने शहर में स्वच्छता अभियान पर खासा जोर दिया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर गुरूवार से शहर के सभी वार्डो में स्वच्छता के लिए जन—जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इसका आगाज आदमपुर जोन के पॉच वार्डो से किया गया। जन जागरूकता अभियान क्रमशः कमलगढ़हा वार्ड,कमालपुरा वार्ड, जमालुद्दीनपुरा वार्ड, प्रहलादघाट वार्ड, बागेश्वरी देवी वार्ड में चला।
---------------