सपा की राजनीति चोरी और सीनाजोरी जैसी : केशव मौर्य

सपा की राजनीति चोरी और सीनाजोरी जैसी : केशव मौर्य

सपा की राजनीति चोरी और सीनाजोरी जैसी : केशव मौर्य

बरेली, 24 दिसंबर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सपा की राजनीति "चोरी और सीनाजोरी" जैसी है। बरेली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मौर्य ने सपा सरकार के कार्यकाल में हुए दलितों पर अत्याचार और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति कथित अपमानजनक रवैये की कड़ी आलोचना की।

उन्होंने मैनपुरी में दलित परिवार की बेटी के साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार में ऐसी घटनाएं आम थीं, जिन्हें प्रदेश की जनता अब तक नहीं भूली है। मौर्य ने कहा, "सपा और कांग्रेस केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए दिखावा कर रहे हैं। जनता इनकी सच्चाई को जान चुकी है।"

पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक आतंकियों के एनकाउंटर को लेकर मौर्य ने कहा कि यूपी पुलिस ने पंजाब पुलिस से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने यूपी पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई हो रही है।

इसके अलावा, प्रयागराज कुंभ की तैयारियों पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि राज्य सरकार मेले में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और कड़े उपाय किए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। केशव मौर्य का यह बयान प्रदेश में आगामी राजनीतिक हलचल और विपक्षी दलों के प्रति भाजपा के रुख को स्पष्ट करता है।