प्रयागराज यार्ड में निर्माण कार्य से मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन

प्रयागराज यार्ड में निर्माण कार्य से मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन

प्रयागराज यार्ड में निर्माण कार्य से मार्ग परिवर्तन एवं रेग्यूलेशन

प्रयागराज, 24 मई । रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज मंडल के प्रयागराज यार्ड में हो रहे निर्माण कार्य के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन तथा रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया गया है।



उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इसके अंतर्गत गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन में गाड़ी सं. 15160 दुर्ग-छपरा, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 29 मई को अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज- प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- बधारी कला-वाराणसी के रास्ते चलेगी।

इसी प्रकार गाड़ी सं. 11071 लोकमान्य तिलक (ट.)-वाराणसी, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 29 मई को अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयाग-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बधारी कला-वाराणसी के रास्ते चलेगी। गाड़ी सं.15159 छपरा-दुर्ग, यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30 मई को अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बधारी कलां-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।

इसी क्रम में गाड़ी सं.15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30 मई को 45 मिनट के लिए तथा गाड़ी सं.11060 छपरा-लोकमान्य तिलक (ट.) यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 30 मई को 60 मिनट के लिए रेग्यूलेट की जाएगी।